ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 55"
इवान घर आया, हॉल मे सब वन्या और उत्कर्ष के साथ खेल रहे थे, वो अपने रूम मे गया तो उसे रूम मे कोई नही दिखा, वो वाशरूम गैस और अपने चेंज कर वापस आया फिर बालकनी की तरफ मुड़ गया, वहां उसे किआरा बैठी दिखी वो उसके पास गया और बोला
इवान :- तुम यहां क्या कर रही हो किआरा, नीचे सबके साथ क्यू नहीं बैठी
इवान ने बोलते हुए किआरा के कंधे पर हाथ रखा तो किआरा पलटकर उसके गले लग गई, इवान किआरा के गले लगते ही एक कदम पीछे होकर खुदको संभाला फिर किआरा को अपने बाजुओं क्या कसते हुए बोला
इवान :- क्या हुआ किआरा तुम इतनी खामोश क्यू हो
किआरा ने फिर भी कोई जबाब ना दिया उसकी आँखों से आँशु बहने लगे जो इवान की शर्ट को भिगो रहे थे, इवान को जब किआरा के आँशु महसूस हुए तो वो एक पल को घबरा गया ये सोचकर की कही उसको कही दर्द तो नहीं हो रहा फिर उसने किआरा का सर ऊपर कर एक हाथ से उसके आँशु साफ करते हुए बोला
इवान :- क्या हुआ किआरा तुम रो क्यू रही हो, कही दर्द हो रहा है क्या बोलो कुछ
किआरा ने अपनी नम आँखों से इवान को देखा और ना में सर हिलाती हुई बोली
किआरा :- दर्द नहीं हो रहा इवान जी लेकिन हमे बहुत डर लग रहा है
इवान :- डर क्यू लग रहा है तुम्हे, कुछ हुआ है क्या
किआरा ने फिर इवान को विकास के आने से लेकर उसके तन्वी को देखने और आन्या के बारे में पूछने तक की सारी बात बता दी और बोली
किआरा :- इवान जी हमे डर लग रहा है कि कही विकास और साकेत मिलकर फिरसे आन्या को तकलीफ ना दे और.... और कही तन्वी ले साथ कुछ गलत ना करे
इवान किआरा को शांत करवाने लगा, वो भी सोचने पर मजबूर हो गया की कही वो तन्वी को अपने जाल क्या ना फसा ले, लेकिन फिर उसे अपना प्लान याद आया तो उसे थोड़ी राहत मिली, उसने जैसे तैसे किआरा को समझाया फिर सबके साथ खाना खाकर दोनो अपने बच्चों के साथ सो गये
*************
अगले दिन सभी आन्या से मिलने राहुल के घर गये, आन्या सबको देख भाबुक हो गई थी सबने उसे अच्छे से रहने, अपना और राहुल का ख्याल रखने की सलाह दी, किसी ने भी उसके सामने बच्चे की बात नहीं की थी क्युकी आन्या को अभी नहीं पता था की सब उसके बारे मे जानते है और ये भी जानते है की वो प्रेग्नेंट है, सभी को राहुल को आन्या का इतना ध्यान रखते देख सुकून मिला , सभी राहुल के घर कुछ घंटे रुके फिर वापस घर आ गये
शाम के बक्त जब राहुल और इवान कुछ बाते करते हुए राहुल के घर जा रहे थे तभी उन्हे राश्ते मे भीड़ दिखी, उन दोनो ने एक दूसरे को देखा फिर जल्दी से कार से निकल उस भीड़ के अंदर जाकर देखा तो उन्हे एक लड़की सडक पर बेहोश पड़ी दिखी, राहुल जल्दी से आगे बड़ा और उस लड़की की नब्ज़ चेक करने लगा तो इवान भीड़ मे एकत्रित लोगो से बोला
इवान :- क्या आप लोग जानते है इन्हे क्या कोई रिश्तेदार है यहां इनका
सभी ना ना मे सर हिला दिया तो उसने पूछा
इवान :- यहां क्या हुआ था, कोई कुछ बताएगा ये लड़की यहां बेहोश क्यू पड़ी है
उस भीड़ मे मौजूद सब लोग चुप थे तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति आगे आते हुए बोला
बुजुर्ग व्यक्ति :- बेटा मै बताता हु, मै जब वहा बैठा ( एक पार्क की तरफ इशारा करके ) रास्ते के लोगो को देख रहा था तभी मेरी नजर इस लड़की पर पड़ी जो शायद बस की राह देख रही थी और लगातार किसी को कॉल किये जा रही थी , ये लड़की कुछ देर खड़ी रही फिर अचानक बेहोश हो गई तो हम सब यहां देखने आये उन्हे और फिर तुम आ गये
उन सबसे पूछकर इवान राहुल के पास आया तो राहुल बोला
राहुल :- इवान हमे इन्हे हॉस्पिटल ले जाना होगा इनको फीवर है और कमजोरी है जिसके कारण ही ये बेहोश हुई है
इवान ने राहुल की बात सुन हा मे सिर हिलाया फिर उस लड़की को अपने साथ हॉस्पिटल ले गये वहा जाकर उस लड़की को हॉस्पिटल मे एडमिट करवाया और उसके होश मे आने का इंतज़ार करने लगे
इवान और राहुल वही पास बैठकर आपस मे बाते करने लगे राहुल बोला
राहुल :- यार इवान उस विकास का जल्दी कुछ करना है तुमने बताया की भाभी बहुत डरी हुई है और अब उस विकास की गंदी नजर तन्वी पर है, कुछ तो करना होगा जल्दी ही
इवान :- हाँ राहुल जानता हु और मेने प्लान की शुरुआत भी करदी है लेकिन प्लान के बड़े स्टेप के लिए तुम्हे बताया था क्या करना है हमे एक लड़की की जरूरत है पर पता नहीं हमे ऐसी लड़की कहा मिलेगी जो उस विकास के साथ होकर हमारा काम करे
राहुल :- तुम चिंता मत करो इवान सब हो जायेगा हमे वो लड़की जरूर मिलेगी
ये सब वो लड़की जो कुछ देर पहले होश मे आई थी उसने सुना तो वो बोली
लड़की :- मै आपकी मदद करूंगी
राहुल और इवान ने पलटकर देखा तो वो लड़की बैठी उन्ही की तरफ देख रही थी, दोनो ने असमंजस मे उसकी तरफ देखा तो वो दोबारा बोली
लड़की :- मै आपकी मदद करूंगी उस विकास से बदला लेने मे
राहुल :- लेकिन आप हमारी मदद क्यू करना चाहती हो जबकी हम आपका नाम तक नहीं जानते और ना आप हमे
लड़की :- मेरा नाम प्रिया है, मुझे भी उस विकास से बदला लेना है
इवान :- लेकिन क्यू आपके साथ विकास ने ऐसा क्या किया जो आप हमारी मदद करेगी
प्रिया :- उस विकास ने हमारी ज़िंदगी बर्बाद करदी है उसके
इवान :- वो कैसे
प्रिया :- उस विकास के कारण मेरी दीदी ने आत्महत्या करली, मेरी दीदी की मौत का सदमा मेरे माँ पापा बर्दास्त ना कर पाये और वो भी चले गये मुझे अकेला छोड़कर
इवान :- लेकिन विकास ने आपकी दीदी के साथ ऐसा क्या किया की वो सुसाइड करने पर मजबूर हो गई
प्रिया :- उसने मेरी दीदी के साथ प्यार का नाटक किया और शादी करने का वादा किया और जब वो प्रेग्नेंट हो गई तो उन्हे छोड़ दिया जिसका सदमा मेरी दीदी बर्दास्त ना कर पाई और ......... ( इतना बोल कर प्रिया रोने लगी फिर संभलकर बोली ) इसलिए मै उस विकास को बर्बाद करना चाहती हु, उससे अपनी दी की मौत का बदला लेना चाहती हु, मैने अभी आप दोनो को बात करते हुए सुना की आपको अपना प्लान एग्जीक्यूट करने के लिए एक लड़की की जरूरत है और मै आपका साथ देना चाहती हु प्लीज मना मत कीजियेगा
इवान :- लेकिन हम ये नहीं कर सकते क्युकी इसमे आपकी जान के साथ साथ आपकी इज़्ज़त को भी खतरा है, वो विकास आपके साथ कुछ भी कर सकता है
प्रिया :- मुझे ना अपनी जान की परवाह है और ना ही अपनी..... मुझे कैसे भी करके उस विकास से अपना बदला लेना है, और फिर मै जी कर भी क्या करूंगी मेरे सारे अपने तो मारे गये है, उनके बिना जीने से अच्छा मौत है, वैसे भी मेरे पति ने पहले ही मुझे तलाक दे दिया है तो अब मुझे किसी भी बात से डर नहीं है और मै उस विकास को बर्बाद करके और अपने हाथो से मारकर ही मरना चाहती हु, अगर आप मुझे अपने प्लान मे शामिल नहीं करेंगे तो मै खुद ही कोई राश्ता खोज लूंगी उस विकास तक पहुंचने के लिए
इवान और राहुल ने कुछ देर इस बारे मे सोचा फिर उस लड़की को अपने प्लान मे शामिल कर लिया ओर उसे बताया की करना क्या है, उस लड़की ने भी हामी भरदी
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
30-Dec-2022 10:42 AM
Nice part 👌
Reply
Reena yadav
03-Dec-2022 10:48 PM
Very interesting
Reply
Gunjan Kamal
03-Dec-2022 11:18 AM
शानदार भाग
Reply